Sun. Jan 19th, 2025

अंजलि अग्रवाल को एक मॉडेल के रूप में सब जानते थे पर आज उन्हें एक फ़िल्म अभिनेत्री के रूप में जानने लगे है

अंजलि अग्रवाल को फ़िल्म गैंग्स ऑफ बिहार में मेन लीड हेरोइन के काम मिला है,निर्माता सफीक सैफ़ी  की फ़िल्म है गैंग्स ऑफ बिहार जिसे लेखक निर्देसक कुमार नीरज डायरेक्ट कर रहे है

म्यूजिक अफरोज खान का है फ़िल्म में मुकेश तिवारी राजवीर नाज़नीन जैसे बड़े आरिस्ट है

  

अंजलि अग्रवाल, जयपुर की है, उन्होंने अपना फिल्मी करियर एक सरकारी विज्ञापन से सुरु की थी, फ़िल्म पिके में एक छोटी से भूमिका भी कि फिर कई आभूषण के लिए प्रिंट शूट किया फिर बालाजी टेली फिल्म्स के लिए Ad शूट किया,2 बेबसिरिस में भी काम कर चुकी हैं

अंजलि अग्रवाल गैंग्स ऑफ बिहार फ़िल्म को लेके बहुत खुश है और पूरी तरह से कैरेक्टर को करने के लिए  फाइट भी सिख रही है,,अंजलि अग्रवाल की गैंग्स ऑफ बिहार जनवरी में शूट पे जा रही है

By admin