Wed. Dec 18th, 2024

मुम्बई: माया नगरी मुम्बई में देश का सबसे बड़ा और पहला ‘Mr & Miss Filmora’ फैशन रियालिटी शो, सीजन 1,कार्यक्रम का सुरूआत दीप प्रज्वलित कर किआ गया,इस शो की मुख्य अतिथि रही,अभिनेत्री अंजली पांडे,हामिद अली बॉलीवुड डायरेक्टर,सचिन यादव बॉलीवुड डायरेक्टर,इस शो कि जज रही तान्या पीरज़ादा फैशन डिज़ाइनर,माला मनसुखानी फिटनेस ट्रेनर एंड फैशन डिज़ाइनर,पूजा माथुर टैरो मास्टर, डॉ सुरैना रने मल्होत्रा,वीर चौधरी,और कोरियोग्राफर शाहिल दुबे एंड पंक्ति देसाई, एंकर परी चंडोक रही,आपको बता दे कि अंजली पांडे की फ़िल्म मुद्दा 370 इस शुक्रवार को रिलीज़ हुई है,फिल्म को दर्शकों का खुब प्यार और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है,जो अंजली पांडेय के चेहरे पे साफ नजर आई

गौरतलब हो कि इस शो के जरिए प्रतिभावान युवक और युवतियों को  अपने टैलेंट दिखाने का मौका मिला,सभी फाइनलिस्ट फ्रेशर जरूर थे पर उनके इरादे बुलंद थे ‘Mr & Miss Filmora’ CMD अखिलेश सिंह ने बताया कि इस शो का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवक और युवतियों को ग्लेमर की दुनियां में एक बड़ी उपलब्धि दिलाना, उन्होंने बताया कि अगर यूथ अपने कैरियर को सही दिशा दे,और पूरी ईमानदारी और स्वभिमान के साथ अपना काम करे,तो सफलता उनके कदमों में होंगी
 

आपको बता दे कि ‘Mr & Miss Filmora’ फैशन रियालिटी शो सीजन 1,की विनर रही दिव्या शिन्दे,और फर्स्ट रनरप रही पूजा यादव,वही 2nd रनरप रही स्वर्णिमा गुप्ता,और Male मे विनर रहे संजीव शर्मा, फर्स्ट रनरप रहे आशु वर्मा, 2nd रनरप रहे राहुल ओझा, शो कोरियोग्राफर शाहिल दुबे और पंक्ति देसाई द्वारा किआ गया,साथ ही मुम्बई की सलेब्रिएटी फैशन डिज़ाइनर  तान्या पीरज़ादा के परिधानों को पहनकर युवक और युवतियों ने रैमवाक किआ,इवनिंग गाउन में लड़कियां बहुत खूबसूरत लग रही थी,वही इन सभी का क्या कुछ कहना था, देखिए पूरी रिपोर्ट

By admin