Thu. Dec 19th, 2024

आने वाली फिल्म 22 चमकीला अमर सिंह चमकीला अमरजोत कौर की कहानी को दर्शाती है

जैस्मिन राय प्रोडक्शन की फिल्म 22 चमकीला का म्यूजिक और ट्रेलर लॉन्च हो चुका है यह फिल्म अमर सिंह चमकीला की कहानी पर आधारित है जिसके निर्माता जैस्मिन राय  निर्देशक दीपा राय  म्यूजिक सौरव सैनी लेखक कुलविंदर कुक्की और  नीतू पन्धेर कलाकार दीपा राय युव्लीन कौर पूनम सूद सुरेंद्र शिंदे निर्मल ऋषि आदि है कलाकार एशोसियट  डायरेक्टर, स्टोरी राईटर और स्क्रीनप्ले डायरेक्ट  बल्जितेंद्र शिद्धू हैं।फिल्म के ट्रेलर और म्यूजिक लांच के समय अमर सिंह चमकीला के पुत्र जय मनजीत सिंह चमकीला भी मौजूद थे अमर सिंह चमकीला पर बनी यह फिल्म 22 चमकीला उनके साथ हुए हादसे को दर्शाती है जो अभी भी एक रहस्य बना हुआ है 80 के दशक के पॉपुलर पंजाबी गायक अमर सिंह ‘चमकीला’ और उनकी पत्नी अमरजोत की 1988 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 8 मार्च, को दोपहर 2 बजे चमकीला और उनकी पत्नी पंजाब के गांव महसामपुर, जालंधर में एक स्टेज शो के लिए पहुंचे थे। जैसे ही वे गाड़ी से उतरे उन पर मोटरसाइकल गिरोह ने अंधाधुंध फायरिंग गोलियां बरसाईं।

   

इसमें चमकीला और उनकी पत्नी स्टेज पार्टनर अमरजोत के साथ दो और लोग मारे गए। बता दें, चमकीला और उनकी पत्नी के मर्डर की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है इस फिल्म में अमर सिंह चमकीला से जुड़ी हुई   कहानी दिखाई जाएंगी और यह फिल्म वैशाखी पर पूरे भारत में रिलीज हो रही है

The upcoming film 22 Chamkila forever..a biopic on life of late punjabi music legends Amar Singh Chamkila and Amarjot kaur..the trailer is Soon to be launched as the movie is about to be released worldwide near vaisakhi time. The trailer of the movie is ready to be launched soon..! The movie has been produced by Jasmine Rai Productions. Directed by Deepa Rai who is also playing the main lead role of Amar Singh Chamkila. Story written by kulwinder kukki ,childhood friend and secretary of amar singh chamkila.. screenplay by Baljinder Singh sidhu & dialouges by Nitu pandher. Artists include Surinder Singh shinda the real ustad od late Amar Singh chamkila, Yuvleen kaur, Poona Soon, Daljit kaur, dilawar sidhu, gurchet chittarkar, Nitu pandher, Bansi barnala, vanit atwal, Ram Uppal, Nirmal Rishi, & Yaad grewal. Bacround score has been done by Deep Bawa and team PB32- wale.80’s popular panjabi singing jorri, Amar Singh chamkila and Amarjot kaur we’re shot and killed on 8 march 1988 at 2pm in village Mehsompur Jallandher Panjab along with two other music team members. Late Amar Singh chamkila and Amarjot kaur’s only child Jai manjit Singh chamkila has thanked all the media and Jasmine Rai productions whole team for their efforts into making a film on his late parents & has told the whole media that only Jasmine rai productions has the rights to make this movie and nobody else.

By admin