Tue. Jan 21st, 2025

लगभग पूरे विश्व में करोना वायरस का ख़तरा बढ़ता जा रहा है तो वही भारत में भी संक्रमण लगभग एक हज़ार होने वाली है पूरा देश लाँकडाउन हो गया वही मुंबई में ,,ग़लतियाँ ,,फ़िल्म के ऐक्टर विनोद डुलगंच ने करोना वाइरस से बचाव के लिए एक लाख एक हज़ार रुपए की मदत की है और प्रधान मंत्री को भी भेजने का मनबनाया है लोगों से बचाव करने अपने हाथो को बार बार साफ़ करने को भी कहा क्योंकि बचाव का इससे बेहतर तरीक़ा कुछ नाहीं है कल प्रधान मंत्री ने लोगों से अपील किया है की जो भी आप मदद करना चाहते है कर सकतेहै ।वही आने वाली फ़िल्म,, ग़लतियाँ ,, फ़िल्म के लीड ऐक्टर विनोद डुलगंच ने करोना वायरस से बचाव व इलाज के लिए एक लाख एक हज़ार रुपए की मदत हरियाणा के  मुख्य मंत्री के खाते में भेज कर मानवता की मिशालपेश कर दी है  ताकि  इलाज  के समान , दवाइयाँ ख़रीदे जा सके और लोगों के काम आए

आपको बतादे ऐक्टर विनोद डुलगंच मूल रूप से हरियाणा के है और उनकी फ़िल्म ग़लतियाँ में उनके साथ अभिनेत्री गौरी  प्रमुख भूमिका में नज़र आएँगी

    

विनोद डुलगंचजी  हरियाणा व देश के लोगों से अपील की है की प्रवासी नागरिक जहाँ है कृपया वही रहे स्थानीय सरकार आपका पूरा ध्यान देगी और आप अपने अपने घरोंमें रहे ताकि इस से बचा जा सकेl

By admin