Wed. Dec 25th, 2024

फ़िल्म अभिनेता ओर करनी सेना के युवा अध्यक्ष सूरजीत सिंह राठौड़ ने टी सीरीज़ के मालिक श्री भूषण कुमार का बचाव

फ़िल्म अभिनेता ओर करनी सेना के युवा अध्यक्ष सूरजीत सिंह राठौड़ ने टी सीरीज़ के मालिक श्री भूषण कुमार का बचाव करते हुए सोनू निगम पर उनके ही दिए हुए बयान को दोहराते हुये कहा है की सोनू निगम अब्बू सलीम को कैसे जानते हैं? इसकी जांच होना चाहिये,आपको बता दे कि कुछ दिन पहले सोनू निगम ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उन्होंने बताया था की भुसन कुमार उनके पास आये थे ओर अबू सलेम से बचाने का गुहार लगा रहे थे, सूरजीत सिंह राठौड़ ने सोनू  निगम से पूछा है कि सोनू निगम जी आप  अबू सलीम को जानते थे तभी तो भूषण कुमार आपके पास आके बचाने का गुहार लगा रहे थे?, सोनू निगम के बोले गये सब्दो पे धयान देते हुये महारष्ट्र सरकार को जांच करानी चाहिये, सूरजीत  सिंह राठौर ने आगे बताया की टी सीरीज़ को पूरी दुनियाँ जानती है श्री भुसन कुमार के पिता स्वर्गीय श्री गुलशन कुमार जी जो हमेशा नये सिंगर को प्रमोट करते थे उन्होंने हिंदी पंजाबी भोजपुरी गुजराती राजस्थानी सभी  अलग अलग भसायें गाने वाले नए सिंगर को चांस दे कर उनको एक मुकाम पर पहुंचाया था, उसमें सोनू निगम भी शामिल है सोनू निगम को स्वर्गीय श्री गुलशन कुमार जी ने दिल्ली से अपना पैसे पे सोनू निगम को मुम्बई बुलाया था, और आज सोनू निगम जिस मुकाम पर है उसका सारा श्रेय टी सीरीज़ को जाता है,पर आज अपने लालच के वजह से सोनू निगम टी सीरीज़ को बदनाम कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कोई काम नहीं है तो वह चाह रहे हैं कि वह टी सीरीज़  पर दबाव बनाये ताकी उनका दाल रोटी चले,सूरजीत सिंह राठौड़ ने भुसन कुमार और टी सीरीज के  सपोर्ट करने सामने आगये है,उनका साफ साफ़ कहना है,वो भुसन कुमार के साथ हैं और रहेंगे

उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से सोनू निगम की जांच की मांग की है,सूरजीत सिंह राठौड़ ने साफ़ साफ़ टी सीरीज़ ओर भुसन कुमार के सपोर्ट में आ खड़े हुये है,,अब देखना ये है कि महारष्ट्र सरकार सुरजीत सिंह राठौड़ के दिये हुए बयान को कितना गम्भीरता से लेती है, आगे उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के लिए भी जांच की मांग की है, सूरजित सिंह ने सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या है या हत्या  है इसकी सरकार सी॰बी॰आई॰ जाँच किस लिए नही करवा रही है उन्होंने बोला कि ये करनी सेना की माँग है CBI जाँच हो जो दोसी होगा उसको सजा मिले,

By admin