Wed. Jan 22nd, 2025

दोस्तों आज अभियान का १७ दिन हो गये है और सुशांत को न्याय देने के लिए २९ जून २०२० पुणे डिस्ट्रिक कलेक्टर साहब को विश्व वाल्मीकी सेना की तरफ से निवेदन दिया गया है।

इस निवेदन में हमारी NGO संस्था की तरफ से फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कलाकार सुशांत सिंह राजपूत केस में वो सुसाइड या मर्डर है ये सच पूरी दुनिया के सामने आना बहुत ही जरूरी है।

क्यों की ये जो घटना हुई है बोहोत ही मन को हैरान करने वाली है, इसलिए इसकी CBI जांच होना चाहिए। अगर आप ये निवेदन पढ़ रहे हो और आपको लगता है, सुशांत सिंह राजपूत को न्याय मिले और वापस सुशांत सिंह जैसी फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी घटना किसी के साथ फिर ना हो तो हमारी NGO संस्था के माध्यम से छेडे गए विश्व वाल्मीकी सेना आंदोलन और संघर्ष में जुड़ जाने के लिए संपर्क करें ।(8407995731)

#Meri_Industry_Meri_Zimmedari.

 

दोस्तों सुशांत को न्याय देने के लिए इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने में हमारी आवाज बनो। जय हिन्द। जय भारत ।

By admin