Sun. Jan 19th, 2025

The Mahurat of the film *Akhilesh Yadav “The Socialist Warrior”, which was made under the banner of Stair 9 Production has been recorded on 29 August 2020 at his recording studio in Khar, Mumbai.  The song is sung by the famous singer Shaan.

On this occasion, the film’s writer Kunwar Harshit “Rajveer”, Director Vijay Verma, Producer Vinod Kumar Yadav, Co-Producer Mohammad Haroon Rayeen ,and Lyricist Amitabh Ranjan etc. were present.

Director Vijay Verma said that the mahurat of the film will be done in Lucknow soon and shooting of the film will start from November. The film will be shot in various locations i.e Saifai, Lucknow, Kannauj, Delhi and Sydney in Australia.The film is a biography of former Uttar Pradesh Chief Minister Akhilesh Yadav.

उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जीवन पर फ़िल्म शान की आवाज़ में रेकॉर्ड हुआ गाना

स्टेयर9 प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली फिल्म अखिलेश यादव “द सोशलिस्ट वारियर का मुहूर्त प्रसिद्ध गायक शान द्वारा गाये गाने से 29 अगस्त 2020 को खार मुम्बई स्थिति शान के अपने रिकॉर्डिंग स्टूडियो में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर फ़िल्म के लेखक कुंवर हर्षित “राजवीर”, डायरेक्टर विजय वर्मा, प्रोड्यूसर विनोद कुमार यादव, को प्रोड्यूसर मो0 हारून राइन, एवं गीतकार अमिताभ रंजन आदि मौजूद थे।

         

डायरेक्टर विजय वर्मा ने बताया कि फ़िल्म का मुहूर्त जल्द ही लखनऊ में किया जाएगा और नवम्बर माह से फ़िल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। इस फ़िल्म की शूटिंग सैफई, लखनऊ, कन्नौज, दिल्ली एवं ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी में होगी।

यह फ़िल्म उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी की बायोग्राफी है।

By admin