Mon. Jan 20th, 2025

Recently Amisha Patel (Kaho Na Pyar Hai fame), shot for Ahuja Agarbatti, as She is Brand Ambassador of it. This commercial ad shoot was done recently,at Future Studio, Goregaon East.

Amisha said “After a long period of lockdown due to Covid-19, first time shooting for this commercial advt, with all precautions, and I feel this is very auspicious for me, as it is Diwali time, we need good brand of agarbatti”.

Ad film was directed by Rakesh Patel with Dop by Jeet Bhadauria.Mohan Ahuja is Managing Director & Amit Ahuja is Director of Ahuja Agarbatti.

—-Wasim Siddique (Fame Media)

    

अमीषा पटेल बनी “आहूजा अगरबत्ती” की ब्राण्ड अम्बेस्डर।

हाल ही में फ़िल्म ‘कहो ना प्यार है’ कि चर्चित अभिनेत्री अमीषा पटेल, ने आहूजा अगरबत्ती के कमर्शियल ऎड के लिए शूट किया, वे इसकी ब्रांड एम्बेसडर भी हैं। हाल ही में इसकी शूटिंग गोरेगांव स्तिथ फ्यूचर स्टूडियो में सम्पन्न हुई।

अमीषा ने बताया कि कोरोना की वजह से लंबे समय तक लॉक डाउन के बाद, पहली बार इस विज्ञापन के लिए पूरे एहतियात के साथ इसकी शूटिंग की गई, वो भी दीवाली के शुभ अवसर पर।

इस विज्ञापन फ़िल्म के निर्देशक राकेश पटेल हैं व छायांकन जीत भदूरिया का है।

मोहन आहूजा इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं व अमित आहूजा निर्देशक हैं।

By admin