Sun. Dec 22nd, 2024

अगले माह लांच हो रहे “हेनकॉक ओटिटी” एप के प्रोजेक्ट्स में दिखेंगे ऐक्टर इमरान रंगवाला

आज का दौर डिजिटल का दौर है। आपके मोबाइल और लैपटॉप पर ही पूरी दुनिया सिमट कर आ गई है। मनोरंजन जगत भी इससे अछूता नहीं है। कई ओटीटी प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं जहां ढेर सारे कंटेंट मौजूद हैं। अब जल्द ही लांच होने जा रहे एक ओटीटी प्लेटफॉर्म “हेनकॉक ओटिटी” एप के कई प्रोजेक्ट्स में ऐक्टर इमरान रंगवाला नज़र आने वाले हैं, इन प्रोजेक्ट्स में इमरान अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे। यह ओटीटी एप 15 जनवरी 2021 को लांच होने जा रहा है, जिसे आप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर पाएंगे ।

अस्मित पटेल अभिनित ओटीटी के लिए बनाई गई वेब सीरीज फ़िल्म ‘दल्ला’ में निर्देशक के रूप में काम कर चुके रोहित चौधरी हेनकॉक एप से भी जुड़े हुए हैं। इमरान रंगवाला  इस ओटीटी एप से जुड़कर बेहद उत्साहित है। वैसे अभी इमरान ने यह खुलासा नहीं किया है कि इस एप के किस शो में उनका क्या किरदार है मगर माना जा रहा है कि वह कुछ डिफरेंट लुक और अलग से अवतार में नजर आएंगे।

    

इमरान अपनी ऐक्टिंग एबिलिटी को सिद्ध करना चाहते हैं, दुनिया को अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाने की ख्वाहिश रखते हैं।

By admin