Mon. Jan 20th, 2025

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर भोजपुरी फ़िल्म ‘ सरकारी दूल्हा ‘ और ‘नाकाबन्दी’ का मुहूर्त सम्पन्न

साई कलर्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फ़िल्म ‘ सरकारी दूल्हा ‘ और नाकाबंदी ‘ का शुभ मुहूर्त गोरेगांव के लकी स्टूडियो में ज्ञान और विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा के पावन पर्व “ बसंत पंचमी “ के शुभ अवसर पर सम्पन्न हुआ । दोनों फ़िल्मो के निर्माता राहुल मिश्रा तथा’ सरकारी दूल्हा ‘ के निर्देशक विशाल दीक्षित ,लेखक शशि रंजन द्विवेदी ,छायाकार प्रदीप शर्मा ,नृत्य निर्देशक उपेंद्र कुमार शॉव हैं।जबकि ‘नाकाबंदी’के निर्देशक धनंजय प्रताप सिंह और लेखक विकाश मंडल,एक्शन मास्टर दिनेश यादव  हैं।फिल्म के कलाकारों व बाकी टेक्नीशियन का चयन शीघ्र ही किया जाएगा । इन दोनों फ़िल्मो की शूटिंग उत्तर प्रदेश के ग्राम पंचायत चुनाव के बाद गोरखपुर और मॉरीशस में शुरू होगी ।

      

सरकारी दूल्हा जहाँ साफ सुधरी पारिवारिक फ़िल्म होगी ।जिसमे एक अलग तरह की त्रिकोणीय प्रेम कहानी दर्शकों को देखने को मिलेगी । वहीं नाकाबंदी एक एक्शन प्रधान फ़िल्म होगी जिसमें पुलिस और राजनीतिक महकमे के बीच द्वंद देखने को मिलेगा।

By admin