Mon. Jan 20th, 2025

जय प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में भारतीय संस्कृति और भारतीय मिट्टी के सुगंध से सराबोर होगी फ़िल्म “भाभी माँ”।

भारतीय संस्कृति और भारतीय मिट्टी के सुगंध से सराबोर फिल्मे, मदर इंडिया , नदिया के पार के बाद अब निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा लेके आ रहे है,

एक ऐसी ही दिल छु लेने वाली फिल्म ‘भाभी माँ ‘आज के ज़माने में भाभी जैसे पवित्र रिश्ते को एक मनोरंजन का केंद्र बनाके रखा गया है जब की उसी रिश्ते को भारतीय संस्कृति में माँ का स्थान दिया जाता है।  आज के इस नए पीढ़ी को रिश्तों का महत्व याद दिलाने और भारतीय संस्कृति के उसी एहसास से जो आजकल कही खो गया है उससे वापस एक बार रूबरू कराने निर्देशक जय प्रकाश मिश्रा लेके आ रहे है ‘भाभी माँ ‘

‘भाभी माँ’ एक भावनात्मक कहानी है जो रिश्ते और रिश्तोंकी मर्यादा के इर्द गिर्द घूमती है।

फिल्म इंडस्ट्री के अवार्ड विनिंग निर्देशक, जय प्रकाश मिश्रा @jaipmishr , पि एस जे मीडिया विज़न के बैनर तले बन रही इस फिल्म में कई जाने माने बॉलीवुड  के नामी चेहरे भी नज़र आएंगे। जय प्रकाश मिश्रा को फिल्म इंडस्ट्री में एडिटर और निर्देशक क्र रूप में १५ वर्षोंसे अधिक का अनुभव है। बतौर निर्देशक उन्होंने एक शार्ट फिल्म बनायीं थी ‘गुड मॉर्निंग इ एम् आई ‘ , जिसके लिए उनको नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड्स से नवाज़ा गया है।

By admin