Wed. Dec 18th, 2024

Chintan Bakiwala And Parhham Presents Chale Jane Ke Baad Song Releasing on 1st October 2021 it is Tribute To Corona Warriors.

एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि गीत चले जाने के बाद सभी कोरोना योद्धाओं, कोविड पीड़ितों, पैरामेडिकल टीम, अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं और उनके परिवारों को समर्पित है, जिन्होंने महामारी के दौरान अपने प्रियजनों को खो दिया है । 1 अक्टूबर 2021 को दुनिया भर में प्रदर्शित होने जा रहा है। इस गाने को गायक चिंतन बाकीवाला ने गाया है, संगीत दिया है समरपित गोलानी (मुंबई) ने ,गीतकार राहुल यादव (मुंबई), अर्पित दवानी (मुंबई) ने डायरेक्ट किया है, मिक्स एंड मास्टर्ड दीपेश शर्मा बटालवी (एल.ए.) और एडिटिंग देव प्रजापति (मुंबई) ने किया है।

Watch The Teaser Of the Song

By admin