Sun. Jan 19th, 2025

On 17th Sept Finale Of Miss & Mrs Top model 2021 was held in Jaipur.  Mr Rakesh Sabharwal Bollywood Producer Director of Prince Movies was invited as Jury with other 4 Jury members.  Actress Model Ragini Chaurasia from Mumbai,  Dr Pareen Somani from UK,  Dr Shalini Rajender Sharma along with Ruby Khan made the presence felt and glamourised the show. Crowning was Done by Mr Rakesh Sabharwal and other respectable Jury Members.

Contestants all over India participated and gave their marvellous performance Jury member were at task to select a single winner and runner ups.

सोनाली यादव बनीं मिस टॉप मॉडल इंडिया 2021, सांगे चौम थोनगन के सर पर सजा मिसेज टॉप मॉडल इंडिया 2021 का ताज।

— कीर्ति आडमने ने अपने नाम किया मिस टॉप मॉडल इंटरनेशनल 2021 का टाइटल क्राउन।

आलमीन स्टूडियो की ओर से आयोजित मिस व मिसेज केटेगरी के नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट “मिस एन्ड मिसेज टॉप मॉडल इंडिया सीजन 2” के ग्रैंड फिनाले का आयोजन शुक्रवार को राजधानी जयपुर में आमेर रोड स्थित होटल गलिट्ज़ में किया गया। जिसमें फिनाले के लिए सेलेक्ट हुईं टोटल 30 पार्टिसिपेंट्स ने ट्रेडिशनल, इंडो वेस्टर्न व स्पार्कल डिजाइनिंग आउटफिट्स थीम पर टोटल तीन राउंड्स में कम्पलीट हुए फैशन सीक्वेंस में रैंप वॉक कर अपने टैलेंट को शोकेस किया।

आयोजक अशफाक शाह ने बताया कि यह राजस्थान में आयोजित होने वाला नेशनल लेवल का ब्यूटी पेजेंट है। इस पेजेंट में देश के पाँच अलग अलग राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। टोटल 30 मॉडल्स का चयन फिनाले राउंड के लिए किया गया है। जिसमें मिस केटेगरी की 13 व मिसेज केटेगरी की 17 मॉडल्स शामिल हैं। सभी ने अपने अपने लेवल पर डिफरेंट एक्टिविटीज के जरिए जूरी मेंबर्स को इम्प्रेस किया।

इस ग्रैंड फिनाले इवेंट में ड्रेसेज कलेक्शन डिज़ाइनर रजनी कौर खान व शालिनी शर्मा द्वारा एवं ज्वेलरी कलेक्शन ममता राठौड़ ने शोकेस किया। मॉडल्स का खूबसूरत मेकओवर जया सोलंकी व ज्योति मनराल  द्वारा किया गया।

पेजेंट के जूरी पैनल में डॉ शालिनी राजेन्द्र शर्मा, रागिनी चौरसिया, डॉ परीन सोमानी, राकेश सभरवाल व रूबी खान उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्पेशल गेस्ट बिमल अग्रवाल व पूर्व मेयर ज्योति खंडेलवाल रहे। इस पेजेंट के मेंटर पवन टांक व अयूब मंसूरी हैं। इस पेजेंट की कोरियोग्राफी व ग्रूमिंग दीपाली खमर ने की।

मिस केटेगरी में राधिका कुमारी फर्स्ट रनरअप, खुशी अरोड़ा सेकेंड रनरअप, प्रियंबदा थर्ड रनरअप रहीं। वहीं मिसेज केटेगरी में कल्पना शर्मा फर्स्ट रनरअप, शमा दुबे सेकेंड रनरअप रहीं।

मिसेज केटेगरी के प्लस साइज कम्पटीशन में सिया शर्मा विनर, सुपर्णा मैत्री फर्स्ट रनरअप और कीर्ति छेत्री सेकेंड रनरअप रहीं।

      

Team of Wonder Web World  congratulates all the winners, runner ups and participants reaching finale which itself is equal to winner.

By admin