Mon. Jan 20th, 2025

सुपरस्टार रितेश पांडे भोजपुरी फिल्म जगत में अपने बेहतरीन सिंगिंग, एक्टिंग और हैंडसम लुक के लिए जाने जाते हैं। उनके जो भी गाने व फिल्में ऑडियंस के बीच आते हैं, उसे खूब पसंद किया जाता है और लोगों का फुल इंटरटेनमेंट होता है। ऐसे में रितेश पांडे ओटीटी प्लेटफॉर्म चौपाल पर टेलीकास्ट हुई भोजपुरी वेब सीरीज ‘लंका में डंका’ में भी अपने बेहतरीन पर्सनलिटी और दमदार एक्टिंग से सभी का दिल जीत रहे हैं। रितेश पांडे के स्टारडम को ध्यान में रखकर दुबई में आयोजित इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड समारोह में रितेश पांडे को ‘बेस्ट पॉपुलर फेस’ का अवार्ड बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा और इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष अभय सिन्हा के हाथों दिया गया। यह अवार्ड सम्मान पाकर रितेश पांडे ने सभी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया और अपने फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि ऐसे ही अपना प्यार, आशीर्वाद हमेशा आप सब बनाए रखें।

उल्लेखनीय है कि यशी फिल्म्स प्रस्तुत 6th इंटरनेशनल भोजपुरी फिल्म अवार्ड 2023 (IBFA 2023) सफल आयोजन दुबई में हुआ। इस अवॉर्ड शो में जहां पहली बार भोजपुरी अवॉर्ड शो में शामिल हुई जैकलिन फर्नांडीस का धमाल परफ़ॉर्मेंस और हीरो नंबर 1 गोविंदा का जलवा देखने को मिला, वहीं सांसद मनोज तिवारी, जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ, पावर स्टार पवन सिंह, सुपरस्टार रितेश पांडे, भोजपुरी स्क्रीन की मोस्ट प्रामिसिंग एक्ट्रेस आम्रपाली दूबे, अंजना सिंह सहित भोजपुरी फिल्म के बहुत सारे सितारे मौजूद रहे।

 

रितेश पांडे बने भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर फेस ऑफ द ईयर मिला, दुबई में मिला ‘बेस्ट पॉपुलर फेस’ का अवार्ड

By admin