Thu. Dec 19th, 2024

रवि यादव और श्रुति राव द्वारा अभिनीत भोजपुरी फिल्म आग और सुहाग का ट्रेलर रिलीज करने की तारीख की घोषणा फिल्म वितरक कंपनी जिया इनफोकस फिल्म क्रिएशन ने प्रेस कांफ्रेंस में जारी कर दिया है। इस फिल्म का ट्रेलर 18 अप्रैल को सुबह 6.बजे जिफ्सी म्यूज़िक यूटयूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म एक्शन और इमोशन प्रधान है। बिग लेबल पर यह फिल्म बहुत ही शानदार बनाई गई है, जो दर्शकों को खूब पसंद आएगी। मिली जानकारी के अनुसार ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म के ट्रेलर को रिलीज के बाद दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिलेगा। इस फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इसकी लीड अभिनेता रॉक स्टार रवि यादव का लुक अब तक सबसे अलग है। जिसे देखकर दर्शको को काफी पसन्द आयेगा। वहीं फिल्म में श्रुति राव खाकी वर्दी में नजर आएंगी, जो समाज को न्याय दिलाने के लिए गुण्डो से लोहा लेते दिखाई देगी।

इन दोनों की जंग बहुत ही दिलचस्प दिखने वाली है। फिल्म आग और सुहाग को रिश्वा फिल्म्स क्रिएशन के बैनर तले निर्माण किया गया है। इस फिल्म के प्रोड्यूसर राकेश चंद्रा हैं और निर्देशक संजय वत्सल श्रीवास्तव हैं। डीओपी जग्गी पाजी, लेखक शकील नियाज़ी, गीतकार प्यारे लाल यादव ‘कवि जी’, राजेश मिश्रा, अजय बच्चन, प्रदीप सत्यदेव हैं। पी आर ओ अरविंद मौर्या है।

फिल्म में मुख्य कलाकार चंबल ब्वॉय रवि यादव, श्रुति राव, संजय पांडेय, अनामिका पाण्डे ‘अन्नू’, जे नीलम, अनीता सहगल, संतोष पहलवान, आयुषी पॉल, खुश्बू यादव, कृष्णा यादव, बंटी तिवारी एवं बंधू खन्ना इत्यादि ने अपने अभिनय से अपने अपने किरदारों में जान डाल दिया है।

रवि यादव, श्रुति राव स्टारर भोजपुरी फिल्म आग और सुहाग का ट्रेलर 18 अप्रैल को जिफ्सी म्यूज़िक करेगी रिलीज

By admin