Sun. Jan 19th, 2025

भारत के बाहर सबसे प्रतिष्ठित, प्रामाणिक और सबसे लंबे समय से चलने वाला भारतीय ब्यूटी-पीजेन्ट ‘मिस/मिसेज/टीन इंडिया वर्ल्डवाइड’ अपनी 31 वीं वर्षगांठ मना रहा है! यह ब्यूटी-पीजेन्ट तीन श्रेणियों में प्रति वर्ष होता है। इसके विजेताओं को मिस/मिसेज/ टीन इंडिया वर्ल्डवाइड का खिताब दिया जाता है।  मिस/ मिसेज/ टीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2023 की प्रक्रिया जारी है।

पिछले वर्ष टीन इंडिया वर्ल्डवाइड ब्यूटी रज़ाक, मिस इंडिया वर्ल्डवाइड खुशी पटेल और मिसेज इंडिया वर्ल्डवाइड स्वाथी विमल ब्यूटी-पीजेन्ट की विजेता बनी थी। इस वर्ष  25 देशों की पीजेन्ट इसमें भाग ले रही हैं ।मिस/मिसेज/टीन इंडिया वर्ल्डवाइड फिनाले का आयोजन रविवार, 18 जून 2023 को द कोरिन्थियंस रिसोर्ट एंड क्लब, पुणे में किया जा रहा है। इस भव्य  मिस/मिसेज/टीन इंडिया वर्ल्डवाइड ब्यूटी कांटेस्ट के आयोजक नीलम और धर्भात्मा सरन हैं, जो न्यूयार्क, अमेरिका में निवास करते हैं।

मिस – मिसेज – टीन इंडिया वर्ल्डवाइड फिनाले पुणे में

By admin