Tue. Jan 21st, 2025

निर्माता मोहन वडलापटला फिल्म एम4एम (मोटिव फॉर मर्डर) से निर्देशक बन गये हैं। लोकप्रिय अमेरिकी अभिनेत्री जो शर्मा (यूएसए) इस फिल्म में नायिका की भूमिका निभा रही हैं, और उड़ीसा के सुपर स्टार संबीत आचार्य नायक की भूमिका निभा रहे हैं। मोहन मीडिया क्रिएशन्स और जो शर्मा मैकविन ग्रुप यूएसए द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित इस फिल्म के लिए मोहन वडलापटला, जो शर्मा और राहुल अडबाला ने कहानी लिखी है। स्टार निर्माता दिल राजू ने तेलुगु में इस फिल्म का टाइटल टीज़र लॉन्च किया था।

मुम्बई के हॉपअप में 20 दिसम्बर 2023 को भव्य रूप से इस फ़िल्म का हिंदी टाइटल और टीज़र लॉन्च किया गया जहां मुख्य अतिथि के रूप में विख्यात निर्माता निर्देशक के सी बोकाडिया, वेल विशर राकेश सबरवाल और फ़िल्म गदर 2 फेम ऎक्टर गौरव चोपड़ा मौजूद थे। सभी ने फ़िल्म के टीज़र को खूब सराहा जो एक जिज्ञासा और उत्सुकता जगाती है। इस मौके पर कुमार मोहन और सेलेब्रिटी मैनेजर सीमा बुंधेला सहित कई मेहमान उपस्थित रहे।

एम4एम फिल्म को हिंदी और साउथ लैंगुएज सहित 5 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा, खासकर भारत में बॉलीवुड और टॉलीवुड में इसको रिलीज किया जाएगा साथ ही अंग्रेजी भाषा मे अमेरिका में भी रिलीज की जाएगी। इस फिल्म का संपादन आनंद पवन ने बेहतरीन तरीके से किया है। बेहतरीन संगीतकार वसंत हैं जबकि महान कैमरामैन के रूप में संतोष शनामोनी हैं।

फ़िल्म की हीरोइन जो शर्मा (यूएसए) और हीरो संबीत आचार्य हैं।

फ़िल्म की तकनीकी टीम इस प्रकार है बैनर: मोहन मीडिया क्रिएशन्स, जो शर्मा मैकविन ग्रुप यूएसए

कहानी: मोहन वडलापटला, जो शर्मा, राहुल अडबाला

पटकथा और निर्देशन: मोहन वडलापटला

संगीत: वसंत इसाईपेट्टई

डीओपी: संतोष शनामोनी, संपादन: पवन आनंद, डीआई: डिजी क्वेस्ट, वीएफएक्स: पवन, साउंड डिजाइनर: सागर

बॉम्बे, पीआरओ: वंडर वेब वर्ल्ड लकी, निर्देशन विभाग: राहुल अडबाला, हरि किशन, सुभाष सिरीपेल्ली

विशेष धन्यवाद: निर्माता निर्देशक राकेश सबरवाल, सुभलेखा सुधाकर, एसएनएस वासु, गौरव अग्रवाल, मनीष, श्रीधर चिल्लारा, सांगा कुमार, हरि किशन, पीएलके रेड्डी.

   

M4M (मोटिव फॉर मर्डर) हिंदी टाइटल टीज़र मुंबई में प्रसिद्ध निर्देशक निर्माता केसी बोकाडिया, मोहन वडलापटला, राकेश सबरवाल, जो शर्मा यूएसए, संबीत आचार्य द्वारा हुआ लॉन्च





By admin