Fri. Nov 22nd, 2024

Exclusive News by Fame Media

SARJAN ANNUAL AWARD FUNCTION (SAAF) 2018, was held in Hongkong on 16th June 2018, where Harshavardhan Kapoor, Malaika Arora Khan, Manish Paul, Harbhajan Singh, Krushna Abhishek and others received Awards.

SAAF awards, founded in 2005. Many celebrities, from India and Hong Kong, along with ExCo Member The Hon Mrs. Regina Ip, Director of Immigration Mr. Erick Tsang, CP Mr. Stephen Lo and Sec of Education Mr. Kevin Yueng attended the event organised by Rashmin Donda (Sarjan group President), Zulu Ghevriya event head, Co sponsor Kamlesh Shah & Choreography by Seema Patel.

 

A generous donation was also given to the Hong Kong Police Welfare Fund. Sarjan donated 700 foots to Jaipur Foots by an auction at SAAF awards.

—Wasim Siddique (Fame Media)

हर्षवर्धन कपूर, मलाइका अरोरा खान व अन्य को ‘साफ SAAF अवार्ड्स’ से हांगकांग में १६ जून २०१८ को सम्मानित किया गया।

सरजन एनुअल अवार्ड फंक्शन (SAAF) २०१८, का सफलतापूर्वक समारोह १६ जून २०१८ को हांगकांग में सम्पन्न हुआ, जिसमें हर्षवर्धन कपूर, मलाइका अरोड़ा खान, मनीष पॉल, हरभजन सिंह, कृष्णा अभिषेक व अन्य व्यक्तियों को अवार्ड से सम्मानित किया गया।

यह अवार्ड सन २००५ से इंसानियत और स्पोर्ट्समैन शिप को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित किया जाता है। इस समारोह में कई इंडिया और हांगकांग के सामाजिक और राजनीतिक हस्तियों ने शामिल हो कर इसका मां बढ़ाया, खेल से जुड़े सम्मानित लोग एवं जवाहरातों के व्यापारी के साथ माननीया मिसेज़ रेजिना, मिस्टर एरिक त्सांग डायरेक्टर ऑफ इम्मीग्रशन, पुलिस कमिश्नर स्टीफेन लो एवं शिक्षा मंत्री मिस्टर केविन युइंग भी शामिल थे।

इस अवसर पर हांगकांग पुलिस वेलफेयर फण्ड के लिए धन भी एकत्रित हुआ, साथ ही सरजन ने नीलामी के जरिए जयपुर फूट्स के ७०० जोड़ो की नीलामी SAAF में करवाई।

सरजन एक जैसी सोच रखने वाले व्यक्तियों का समूह है, सरजन चैरिटी फॉउंडेशन के जरिये ये समाज के जरूरतमंद लोगों की भलाई के लिए अग्रसर रहते हैं।

By admin