Thu. Dec 19th, 2024

Exclusive News By Fame Media

Trailer of Film “English Ki Taay Taay Fisss”, was launched at The View in Andheri. Music dIrector Dilip Sen, Manse leader Abhijeet Rane, corporator Raju Pednekar, Sunil Pal and entire production team along with artist and media were present on the occasion. Everyone praised the theme of the film and gave there well wishes to the maker’s.

Film “English Ki Taay Taay Fisss” is a hilarious but with social message is made under the banner of ‘Siddhika Cine Craft’, and produced by Sanjeet Kumar Thakur & Shiv Prasad Sharma, Co-produced by Manoj Khandelwal and directed by Shailendrasingh Rajput. Film introduces Rohit Kumar with N Leysan Karimova from Russia, with support of Rajpal Yadav, Manoj Joshi, Govind Namdev, Mushtaq Khan, Viju Khote and Sunil Pal.

 

Film’s story is on background of a village, where Sarpanch wants to make his village an ideal for everyone, but another person who is in illegal alcohol business, try’s to ruin his dream, and wants to become sarpanch himself. Meanwhile Sarpanh’s son returns from his study from foreign, he realized the situation and calls his friend, his friend arrives with his sister, and a love story is also born. How they turn their village into an ideal village and gets rid with the corrupt person, is the entire story.

फ़िल्म “इंग्लिश की टॉय टॉय फिस्स” की ट्रेलर लॉन्च सम्पन्न।

हिंदी फिल्म “इंग्लिश की टॉय टॉय फिस्स” के ट्रेलर की लॉन्चिंग अंधेरी के दी व्यू में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, मनसे के अभिजीत राणे, नगर सेवक राजू पेडणेकर, सुनील पाल के साथ फ़िल्म की पूरी यूनिट एवं कलाकारों के साथ मीडिया भी मौजूद थी। हर किसी ने फ़िल्म के थीम की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएं दी।

फ़िल्म “इंग्लिश की टॉय टॉय फिस्स” एक हास्य व्यंग्य और सामाजिक संदेश से सजी फ़िल्म है। इसका निर्माण सिद्धांत सिने क्राफ्ट के बैनर के अंतर्गत हुआ है, निर्माता संजीत कुमार ठाकुर एवं शिव प्रसाद शर्मा हैं, सह-निर्माता मनोज खंडेलवाल व निर्देशक शैलेंद्रसिंह राजपूत हैं। फ़िल्म के नवोदित कलाकार रोहित कुमार और रूसी अभिनेत्री लेसन करिमोवा हैं, व साथ में राजपाल यादव, मनोज जोशी, गोविंद नामदेव, मुश्ताक़ खान, विजू खोटे एवं सुनील पाल हैं।

फ़िल्म की कहानी गाँव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जहाँ का सरपंच उसे एक आदर्श गाँव बनाना चाहता है, परंतु एक अमीर अवैध शराब के व्यवसाय से उसे तबाह करना चाहता है। सरपंच का बेटा विदेश से शिक्षा प्राप्त कर वापस आता है, हालात का मुकाबला करने के लिए वह अपने मित्रों की मदद प्राप्त करता है, उसके मित्र वहाँ आते हैं, मित्र की बहन के संग नायक को प्यार हो जाता है, फिर किस तरह सब मिलकर संकटो का सामना कर अपने गाँव को एक आदर्श बनाते है, यही इसमें दर्शाया गया है।

—–Wasim Siddique

https://youtu.be/S4zJiELApwQ

By admin