Sun. Jan 19th, 2025

मुम्बई: गणतंत्र दिवस के मौके पर तिरंगा व कम्बल वितरण, टाटा हॉस्पिटल से जे जे अस्पताल तक

जी हाँ गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में 26 जनवरी भोर में इंडिया मीडिया लिंक इवेन्ट मैनेजमेंट के तत्वावधान में टाटा अस्पताल के बाहर कैंसर पीड़ित व उनके परिजनों को तिरंगा व कम्बल व खाना पानी, वितरण जाने माने हेलीकॉप्टर वव्यसाई व वरिष्ठ समाज सेवक के रवि दादा के हाथों की गया, इस अवसर पर के रवि दादा समेत,मराठी एक्ट्रेस कीर्ति अडाकर,ऐक्टर स्पर्श शर्मा, पम्मी मोटन,योगी, हैरी वर्मा,और राहुल के रवि मौजूद रहे,इस अवसर पर देश भक्ति के नारे लगे

 

          

आपको बता दे कि इस टाटा अस्पताल से लेकर जे,जे,अस्पताल तक, इस कड़कड़ाती सर्दी,हड्डियों को गला देने वाली ढंड,में बगैर गरम कपड़े के सड़क के किनारे व फुटपाथ पर सोने को मजबूर,ऐसे जरूरत मंद लोगो को कम्बल और खाने का पैकेट व पानी वितरण के रवि दादा के हाथों किआ गया,तिरंगा व कम्बल वितरण का आयोजन पिछले कई वर्षों से लगातार हो रहा है।  इससे जहां देश भक्ति के प्रति जागरुकता बढ़ती है, वहीं आम लोेग अपने राष्ट्रीय ध्वज पर गर्व करते हैं। 25 जनवरी को प्रातः दो बजे अस्पताल के बाहर का माहौल पूरी तरह देश भक्ति का हो गया। कार्यक्रम में अस्थानिक पोलिस का भी बड़ा सहयोग रहा,साथ ही इन सभी का क्या कुछ कहना था आइये आपको सुनवाते है हम

By admin