Sun. Jan 19th, 2025

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर ग्लोबल एडवरटाइजर्स के सीएमडी संजीव गुप्ता को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदिवत्यनाथ, राज्यपाल राम नाईक,के हाथों हुए सम्मानित

मुम्बई के सांताक्रुज में पिछले दिन   उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री श्री देवेंद्र फडणवीस उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक,सहित तमाम गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया जिसमे बेस्ट आउटडोर एडवरटाइजर्स के मालिक  संजीव गुप्ता को सम्मानित किया इस सम्मान से संजीव गुप्ता बेहद खुश है हालांकि यह कोई पहला मौका नही है जब संजीव गुप्ता को सम्मान मिला पहले भी कई बार उन्हें सम्मान मिल चुका आपको बतादे कि ग्लोबल एडवरटाइजर्स एशिया का सबसे बड़ा एडवरटाइजर्स के रूप में जाना जाता है गिनीज़बूक ,लिमका बुक ऑफ रिकार्ड,जैसे कई सर्टिफिकेट मिल चुके है।

     

बेसुमार दौलत के मालिक होने के वावजूद बेहद मधुर  स्वभाव के लिए संजीव गुप्ता जाने जाते है अपनी सरलता,मधुरता के लिए संजीव गुप्ता का कहना है राधेमां की कृपा है उनपर दरसल संजीव गुप्ता राधेमां को अपना गुरु मानते है उनका कहना है कि राधेमां की नसीहत,उनकी कृपा से ये सब सम्भव हो रहा है।सामाजिक सेवा करने का मौका भी राधेमां के साथ मिलता है अभी कई दिनों से कम्बल बाटने का कार्य चल रहा है ।सजीव गुप्ता का कहना है कि राधेमां बड़ी दयालू है हमेशा गरीब,जरूरतमंद लोगों की मदत अपने चैरिटी के माध्यम से करती है पिछले दिनों राधेमां का गरीबो के पैर छू कर आशीर्वाद लेते तस्वीरे खूब वायरल हुई थी।

संजीव गुप्ता ने बताया कि होडिंग्स के लिए हम अपने ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते है।यही वजह है कि और होडिंग के मुकाबले ग्लोबल की होडिंग्स की लोकप्रियता ज्यादा है।आज देश मे ग्लोबल का नाम है होडिंग्स कि दुनिया में ।

By admin