Thu. Dec 19th, 2024

एड्स पर आधारित फिल्म “मचान”का मुहूर्त संपन्न

रंगमंच की दुनिया के प्रख्यात निर्देशक प्रेम सागर सिंह की आगामी एड्स पर आधारित फिल्म “मचान” का मुंबई द व्यू में सफलतापूर्वक मुहूर्त संपन्न हुआ l

इस अवसर पर लेखक व निदेशक प्रेमसागर सिंह ने बताया कि हमारी फिल्म “मचान” विकसित भारत के पिछड़े हुए गांव की वर्तमान दशा को बयां करेगी,आज भी हमारे समाज में कुंठित व संकीर्ण सोच है,हमारा देश लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर है परंतु अभी भी भारत के सुदूर इलाके का विकास व सामाजिक अवधारणा वही का वही हैl

  

फिल्म की शूटिंग मार्च माह से शुरू की जाएगी l

फिल्म का निर्माण कैटफिश मीडिया और अंशी फिल्म्स कर रही हैं l

फिल्म में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता अरुण बक्शी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे,वहीं खलनायक की भूमिका लोकेश तिलकधारी निभा रहे हैं फिल्म के निर्माता प्रिंस मधुप और अंकित सिंह हैl फिल्म का प्रचार-प्रसार त्रिलोका  एंटरटेनमेंट मीडिया नेटवर्क संभाल रही हैl इस अवसर पर संगीतकार दिलीप सेन, अभिनेता अरुण बक्शी,रमेश गोयल ,लोकेश तिलकधारी,राहुल सिंह ब्राइट आउटडोर के सी.एम.डी योगेश लखानी,इवेंट मैनेजर प्रमोद सिंह व त्रिलोका मीडिया नेटवर्क के सी.एम.डी राकेश रौनक सिंह मौजूद थेl

By admin