Fri. Dec 20th, 2024

कमांडो और मिशन पाकिस्तान के साथ फिर गदर मचायेंगे भुपेन्द्र विजय सिंह

भुपेन्द्र विजय सिंह भोजपुरी फिल्मों के एक मात्र ऐसे दबंग प्रोड्युसर और प्रजेंटर हैं जो अपनी फिल्मों की स्लॉट बुकिंग पहले कर लेते हैं। और जब उनकी फिल्में रिलीज होती हैं तो खुब हंगामा होता है। इस साल भुपेन्द्र विजय सिंह प्रस्तुत तीन बड़ी  फिल्में आने वाली हैं। ये फिल्में हैं कमांडो, देवरा रिक्शावाला और मिशन पाकिस्तान। कमांडो की शुटिंग नेपाल में चल रही है जबकि देवरा रिक्शावाला का फस्ट शैड्युल पूरा हो गया है और मिशन पाकिस्तान सेंसर में गयी है। इन तीनो ही फिल्मों की स्लॉट बुंकिंग उन्होने कर लिया है जिसके बारे में वे जल्द ही घोषणा करेंगे मगर इतना तो तय है कि इसमें एक फिल्म स्वतंत्रता दिवस पर रिलीज होगी।  भुपेन्द्र विजय सिंह इन तीनो फिल्मों के अलावा एक हिन्दी की वेबसिरीज भी बना रहे हैं जिसका नाम है मिस बी। यह वेब सिरीज इस महीने के अंत तक यू ट्यूब पर आयेगी। जिसका इन दिनों पोस्ट प्रोडक्शन चल रहा है।

 

भोजपुरी में सुपरहिट फिल्म  गदर ,  जिद्दी आशिक और पाकिस्तान में जयश्रीराम सहित कई फिल्मों का निर्माण अपने बैनर राजपूत फिल्म फैक्ट्री के तहत कर चुके भुपेन्द्र विजय सिंह प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म कमांडो आॅन मिशन का निर्देशन किया है अमित शराफ ने जबकि मिशन पाकिस्तान का निर्देशन किया है रमाकांत प्रसाद ने। इस फिल्म का निर्माण मनप्रीत सिंह ने किया है। भुपेन्द्र विजय सिंह प्रस्तुत कमांडो आॅन मिशन और मिशन पाकिस्तान का  फस्ट  लुक यहां जारी किया गया तो सबने कहा कि ये फिल्में भी भुपेन्द्र विजय सिंह की दुसरी फिल्मों की तरह लीक से हटकर होंगी। भुपेन्द्र विजय सिंह फिलहाल अपनी फिल्मों के प्रमोशन प्लान में बिजी हैं और इसके फाईनल  होते ही वह अपनी तीनों फिल्मों की स्लाट बुकिंग का राज खोलेंगे।

By admin