Thu. Dec 19th, 2024

पाकिस्तानी झंडे को सीने से लगाए राखी सावंत का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, बाद में पता चला यह फिल्म ‘कश्मीर धरा 370’ की शूटिंग के दौरान की तस्वीरें हैं।

ड्रामा क्वीन राखी सांवत ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह पाकिस्तान के झंडे को सीने से लगाए दिख रही हैं। राखी की यह तस्वीर फिल्म ‘कश्मीर धारा 370’ की शूटिंग के दौरान की है। राखी के इस पोस्ट के बाद उनका यह पोस्ट वायरल हो गया। राखी ने पोस्ट में लिखा, ‘अपने भारत से प्यार करती हूं, लेकिन फिल्म कश्मीर धारा 370 में यह मेरा किरदार है।’

इस तस्वीर के अलावा उन्होंने कई विडियो भी शेयर किए हैं, जिसमें वह इस फिल्म के बारे में बता रही हैं। राखी ने बताया, ‘यह फिल्म कश्मीर समस्या और कश्मीरी पंडितों पर आधारित है। मैं फिल्म में एक पाकिस्तानी लड़की की भूमिका निभा रही हूं।’ हमने इस फिल्म के निर्देशक राकेश सावंत से बात की और पता किया कि आखिर यह फिल्म किस बारे में है और राखी के अलावा कौन-कौन से कलाकार हैं फिल्म में।

‘फिल्म में एक मुस्लिम परिवार की भी अहम भूमिका है। पंकज धीर और अनीता राज पति-पत्नी के रूप में हैं, जो कश्मीर का एक मुस्लिम परिवार है, इनकी बेटी अंजली पांडे हैं। हकीकत तो यह है कि बहुत से लोग यह नहीं जानते कि धारा 370 है क्या? मैं दुनिया के सामने धारा 370 की सच्चाई लाने के लिए यह फिल्म बना रहा हूं। यह फिल्म बीजेपी की है। मैं यह फिल्म प्रधानमंत्री मोदी को गिफ्ट करूंगा, क्योंकि यह मुद्दा भी मोदीजी का ही है।’

With the blessings of Dr. Atul Ktishna,  dedicated to his beloved parents Late Shri K.K. Bhatnagar and Late Smt Rajavati Bhatnagar


    
‘मोदीजी इलेक्शन जीत जाएं, उसके बाद उनको यह फिल्म गिफ्ट में देंगे। फिल्म में अंजन श्रीवास्तव, मोहन कपूर और शयाजी शिंदे जैसे कलाकार भी हैं। यह बहुत ही गंभीर विषय में बन रही फिल्म है। फिल्म में एक छोटा सा रोल राखी सावंत का है। राखी फिल्म में पाकिस्तानी डांसर हैं, वह कश्मीरी युवाओं को बहकाने और जिहाद की राह में भेजने का काम करती हैं। राखी आइटम सॉन्ग करके युवाओं को नूर और हूर की जन्नत दिखाने का काम करती हैं। बाद में वही युवा हमारे फौजी पर हमला करते हैं।’
‘हमारी फिल्म में 1947 से लेकर 2019 तक का एक सफर है। फिल्म में पुलवामा टेरर अटैक भी दिखाया जाएगा। हमारी फिल्म में मोदीजी भी दिखाई देंगे वह भी असली वाले। मोदीजी का कोई रोल नहीं कर रहा, हम उनके रियल फुटेज और इंटरव्यू को इस्तेमाल करेंगे। फिल्म में अनुपम खेर के भाई राजू खेर भी हैं। हम इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखाएंगे। फिल्म में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का कोई रोल नहीं है, लेकिन जवाहर लाल नेहरू और कश्मीर के राजा हरिजी के असली फुटेज इस्तेमाल किए जाएंगे।’

Subharti Films Media Pvt. Ltd & Jayas Films Presents Producer Bhanwar Singh Pundir, Ms. Avani Kamal and Rakesh Sawant Movie (KASHMIR DHARA 370) a love story between a Kashmiri Muslim Girl and a Kashmiri Hindu Pandit Boy.

Produced by Ms. Avani Kamal, Managed & organized by Bhanwar Singh Pundir.

The Film Stars  HITEN TEJWANI,  MANOJ JOSHI,   RAJ ZUTSHI,  ZAREENA WAHAB,  PANKAJ DHEER,  ANITA RAJ,  MOHAN KAPOOR,  SUJATA MEHTA,  ANJAN SRIVASTAV,  BHANWAR SINGH PUNDIR,  SHABAZ KHAN,  BRIJ GOPAL,  MASTER AAYAN AND RAKHI SAWANT.  INTRODUCING 3 NEW TALENTS ANJALI PANDEY,  TANVI TONDON AND AADITA JAIN.

Article Courtsey

https://navbharattimes.indiatimes.com/movie-masti/interviews/we-will-gift-rakhi-sawant-hiten-tejwani-starer-film-kashmir-dhara-370-to-pm-narendra-modi-says-dirctor-rakesh-sawant/articleshow/69250267.cms

By admin