Thu. Dec 19th, 2024

मुम्बई। दीवाली के शुभ अवसर पर   भांडुप विलेज सिटीजन एडुकेशन सोसाइटी ट्रस्ट द्वारा मेरी एन इंग्लिश हाई स्कूल में दीवाली सेलिब्रेशन दीप जलाकर किआ गया, साथ दो नये कार्यालय का भी फीता काटकर उद्घाटन किया गया,इस अवसर पर श्री अशोक सिंह बिज़नेस टाइकून अंड ट्रस्टी,मोनिका यादव प्रिंसिपल,इसरा सिद्दीकी प्राइमरी इन्चार्ज,D R सिंह रिटायर्ड अध्यापक,और तमाम अध्यापक व अभिभावक मैजूद रहे

     

गौरतलब हो कि दीपावली सेलिब्रेशन का मकसद केवल इतना था कि पटाखे ना जलाये,शोर शराबा ना करे शांति पूर्ण अपना  त्योहार मनाये, साथ ही साथ लोगो से अपील किआ गया कि कुछ पैसे निकालकर उनकी मदद करे जो लोग पैसे के अभाव में दीवाली नही मना पाते,ऐसे लोगो को मदद जरूर करे, अशोक सिंह जी बताते है कि हमारा मकसद होता है कि हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त हो, कोई पैसे के अभाव में शिक्षा से वंचित ना रह पाये और क्या कुछ कहा देखिए पूरा वीडियो

By admin