Thu. Dec 19th, 2024

गुड नाईट सोहनया’पंजाबी म्युजिक एल्बम लौन्च हो रहा है 15 जून को

मुंबई -प्रोडयूसर नील पुरोहित ने अपनी होम प्रोडक्सन कम्पनी क्राफ्टर म्युजिक लेवल के बैनर तले एक बेहतरीन म्युजिक एल्बम’ गुड नाईट सोहनया’15 जुन को यू टयूब पर आ रहा है ।बता दें की इसका ट्रेजर लांच हो चुका हैं जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं ।

इस एल्बम के कलाकार की बात करे तो एन्जो प्रमुख कलाकार है जिन्होने म्युजिक भी दिया है तो वही फिमेल आर्टिस्ट चारु कश्यप नजर आ रही है और डायरेक्ट शिवम खुराना ने किया है ट्रेलर मे दर्सको ने दोनो की ऐक्टिंग को देखकर खूब सराहा है ।

जब इस गाने के बारे में पुछा प्रोडयूसर नील पुरोहित से तो उन्होने बताया की कोविड़ की इस्थिती देखते हुये शूटिंग की गयी है क्युकी ये ऐसी महामारी है तो पुरी टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी थी थोडा मुस्किल तो था लेकिन कहते हैं जब आप कुछ करने की चाह रखते है तो होता जरुर है ऐसे की कुछ सब के साथ थोडा बहुत होता है ।

जैसे लोकेशन को लेके बात करें तो बहुत अच्छा लोकेशन था और अच्छे लोग मिलते गये तो मजा भी आया जैसे मै राजस्थान का रहने वाला हूँ कई सारे काम पहले से किया हूँ तो जानकारिया भी थी थोडा बहुत स्ट्रगल भी किया और लोग मिलते गये कारवा बनता गया ।

By admin