Sun. Jan 19th, 2025

गुंजन सिंह और निवेदिता चंदेल ने “काला तिल दिल ले गया” में मचाया धमाल, गाना हुआ वायरल

भोजपुरी के सुपरस्टार गुंजन सिंह अपने फैंस और चाहने वालों के लिए एक और नया धमाकेदार गाना “काला तिल दिल ले गया” लेकर आए हैं, जिसके बोल हिंदी में हैं. गाने के वीडियो में गुंजन सिंह और बॉलीवुड मॉडल निवेदिता चंदेल कमाल का जलवा बिखेरते हुए नजर आ रहे हैं. यह गाना देखते ही देखते काफी वायरल हो गया है. इस गाने ने मात्र चार ही घंटे में 1 मिलियन व्यूज बटोर लिया है. यानि एक मिलियन  से अधिक व्यूज यूट्यूब पर मिल चुके हैं. इस गाने को पसंद किया जा रहा है.

इंडिया ई-कॉमर्स लिमिटेड प्रस्तुत वीडियो सांग “काला तिल दिल ले गया” IECL BHOJPURI (आईईसीएल भोजपुरी) ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को गुंजन सिंह खास शैली में गाया है। यह वीडियो सॉन्ग रोमांटिक अंदाज में बनाया गया है. इस गाने में गुंजन सिंह ने शानदार अभिनय किया है, साथ ही निवेदिता चंदेल ने अपनी मनमोहक अदा का जादू चलाया है. यह गाना देखते ही बनता है.

गुंजन सिंह और एक्ट्रेस निवेदिता चंदेल के लाजवाब डांस और मस्ती से भरपूर सांग काला तिल दिल ले गया की शूटिंग महंगे रिसोर्ट में किया गया है. इस गाने में काफी खर्च किया गया था. गाने के डिमांड पर काफी मेल फीमेल डांसर्स भी नजर आ रहे हैं. यह गाना बहुत ही धमाकेदार गरदा उड़ाने वाला है. इस गाने में गुंजन सिंह काफी अलग लुक में परफॉमेंस किया है. उनके साथ निवेदिता चंदेल की कमेस्ट्री जम रही है.

इस वीडियो सांग के निर्माता अनिल काबरा हैं. क्रिएटिव प्रोड्यूसर गोपाल सिंह हैं. वीडियो डायरेक्टर जीतू भोजपुरिया हैं, जिन्होंने कई हिट और ट्रेंडिंग गाने दिए हैं. संगीतकार अनुज तिवारी हैं. गीतकार बिरजू पाल हैं. इस गाने का आल राइट्स आईईसीएल भोजपुरी के पास है. प्रोडक्शन कंट्रोलर हीरा लाल (वीरू) हैं.

गुंजन सिंह और निवेदिता चंदेल का “काला तिल ले गया दिल ” हुआ वायरल, मिला 4 घंटे में 1 मिलियन व्यूज

By admin