Thu. Dec 19th, 2024

दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशन की तरफ देश विदेश के नये गायकों को प्लेबैक सिगिंग का मौका दिया जारहा है।

रविवार २९मई २०२२ को अमेरिका के टेक्सास शहर, स्टुडियो50Fifty में अमेरिका निवासी भारतीय श्री प्रशांत गुप्ता ने अशफ़ाक़ खोपेकर और अंजान सागरी  लिखीत और अलीगनी द्वारा म्युझीक दी ग़ज़ल को अपनी मधुर आवाज में रिकॉर्ड  किया। प्रशांत गुप्ता पेशे से आइटी सोलुशन आर्कीटेक्चर मैनेजर हैं,अपने छोटे से परिवार वाइफ रचना, बेटे  कार्तिकेय और हर्शिल के साथ टेक्सास में रहते हैं । प्लेबैक की कोशिश करते हुए उन्होंने स्टार मेकर द्वारा अपनी काबिलियत के बल पर यह मौका साहील किया ।

स्टार मेकर ऍप में बनाए हुए पार्टी रुम द्वारा दादासाहेब फाळके फिल्म फाऊंडेशन की टीम योग्य गायकों का चयन कर उन्हें  उन्ही के शहर के कोई रीकोर्डीग स्टुडियो में आने वाले नये फिल्म,अल्बम या सिरियल के गानों की प्लेबैक सिंगिंग करने का विना मुल्य मौका दिया जाता है। यह सिलसिला लोकडाऊन के समय को उपयोग में लेते हुए शुरु किया गया था।अब तक पांच नये गायक बड़ोदरा गुजरात से वसुधा पंड्या,वेस्ट बंगाल से मासुम रज़ा, गाजियाबाद यु-पी से ताहीर खान,पुना महाराष्ट्र से मंजु सिन्हा, उत्तन  मुम्बई से क्लेमन डीसोझा और मध्यप्रदेश से तरुना शुक्ला को मौका दिया गया है । कुछ और सिंगरों का चयन हो चुका है उन्हें चल्द ही मौका दिया जाएगा। टेलेंटेड कलाकारों के स्ट्रगल को iमध्य नजर रखते हुऐ दादासाहेब फाळके फाळके फिल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष अशफ़ाक़ खोपेकर और उन की टीम ने ॵनलाईन माध्यम को चुनकर सराहनिय क़दम उठाया है।

 

https://www.facebook.com/423417127820527/posts/2102165093279047/

 

https://www.facebook.com/423417127820527/posts/2102162363279320/

Ashfaque khopekar ने Texas, America में नये गायको से करवायी  ग़ज़ल रिकॉर्डीग।

By admin